2024 में संयुक्त राज्य अमरीका का राष्ट्रपति चुनाव 60वां राष्ट्रपति चुनाव होगा, जो मंगलवार, 5 नवंबर, 2024 को होगा। मतदाता चार साल की अवधि के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव करेंगे। डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य, मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के मैदान से हट जाने के बाद यह चुनाव दिलचस्प हो गया है क्योंकि इस चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से वाइडेन की जगह भारतीय मूल की भारतवंशी कमला हैरिस चुनाव लड़ेंगी। खबर है कि कमला हैरिस की लोकप्रियता से ट्रंप घबरा गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अश्वेत पत्रकारों के वार्षिक सम्मेलन में कहा कि कमला शुरू से भारतीय थीं और अचानक उन्होंने एक मोड़ लिया और अश्वेत बन गई हैं। ट्रंप के बयान को व्हाइट हाउस ने अपमानजनक करार दिया। डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे का कहना कि किसी को यह बताने का अधिकार नहीं है कि वे कौन हैं और कैसे पहचाने जाते हैं। यह किसी का अपना निर्णय है- ट्रंप की टिप्पणी अपमानजनक है। उल्लेखनीय है कि इस चुनाव का विजेता 20 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेगा। अमरीकी सीनेट और अमरीकी सदन के चुनाव भी इस चुनाव के साथ ही होंगे, कई राज्यों में गवर्नर और राज्य विधानसभा चुनाव भी राष्ट्रपति चुनाव के साथ होंगे। संयुक्त राज्य अमरीका के संविधान के अनुच्छेद-दो में कहा गया है कि राष्ट्रपति के रूप में सेवा करने के लिए उम्मीदवार को संयुक्त राज्य अमरीका का प्राकृृतिक रूप से जन्मा नागरिक होना चाहिए, कम से कम 35 वर्ष का होना चाहिए और कम से कम 14 वर्षों से संयुक्त राज्य का निवासी होना चाहिए। बताते चलें कि 59 साल की हैरिस पांच दिन तक चले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग में डेमोक्रेटिक पार्टी की बैलट पर अकेली उम्मीदवार थीं। पार्टी के करीब 4,000 प्रतिनिधियों ने इसके लिए वोटिंग की। वह पहली काली एशियाई महिला हैं, जिन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी मिली है। इसी महीने शिकागो में होने वाले पार्टी के सम्मेलन में उन्हें आधिकारिक रूप से उम्मीदवार घोषित किया जाएगा। जो बाइडेन के चुनाव से पीछे हटने के बाद के पिछले दो हफ्तों में हैरिस ने पार्टी का पूरा नियंत्रण हासिल कर लिया है, उन्होंने चंदा जुटाने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, सम्मेलनों में जमकर भीड़ जुटा रही हैं और राष्ट्रपति के खिलाफ ट्रंप को जो सर्वेक्षणों में बढ़त मिलती दिखी थी उसे मिटा दिया है। बाइडेन ने उनके नॉमिनेशन के बाद एक्स पर लिखा है कि मुझे इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता था। हैरिस को नॉमिनेशन ऐसे वक्त में हासिल हुआ है जब वह अगले हफ्ते सात राज्यों में प्रचार अभियान की तैयारियों में जुटी हैं। इसके साथ ही उन्हें अभी अपने रनिंग मेट यानी डिप्टी का नाम भी तय करना है। उन्होंने कुछ उम्मीदवारों को चुन लिया है और उनके साथ जल्दी ही बातचीत करने वाली हैं। अमरीकी चुनाव के प्रचार अभियान में इस बीच डोनाल्ड ट्रंप की बढ़ती उम्मीदों को बाइडेन के पीछे हटने से करारा झटका लगा है। ट्रंप से करीब 20 साल छोटी कमला हैरिस ऊर्जा और उत्साह से भरी हैं और उन्होंने अपने चुनाव अभियान की जबरदस्त शुरुआत की है, सिर्फ जुलाई में ही उन्होंने चंदे के रूप में 31 करोड़ अमरीकी डॉलर जुटा लिये हैं, जो ट्रंप के जुटाए चंदे के दोगुने से ज्यादा है। अमरीकी मीडिया ने खबर दी है कि कमला हैरिस ने बराक ओबामा की ऐतिहासिक जीतों के रणनीतिकार रहे दो सलाहकारों को अपनी टीम में शामिल किया है। बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा पहले ही कमला हैरिस को अपना समर्थन देने की घोषणा कर चुके हैं। सनद रहे कि बाइडेन का ध्यान जहां लोकतंत्र की रक्षा और शिष्टाचारों पर था वहीं कमला हैरिस अपना ध्यान भविष्य पर लगा रही हैं, वो और उनके सहयोगी बाइडेन की तुलना में काफी आक्रामक तरीके से प्रचार कर रहे हैं, इसमें ये लोग डोनाल्ड ट्रंप की खिल्ली उड़ाने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं। इस बीच ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी अपने नए प्रतिद्वंद्वी का सामना करने के लिए खुद को तैयार करने में जुटी है। माना जा रहा है कि अब यह चुनाव उनके लिए पहले से ज्यादा मुश्किल है। ट्रंप पर हमले और टीवी बहस में बाइडेन के पिछड़ने के बाद ट्रंप के लिए समर्थन बढ़ गया था। हैरिस के खिलाफ हमले के लिए उन्होंने मुद्दों की तलाश शुरू कर दी है। हैरिस पर पहले वार में ट्रंप कैंप ने उन्हें आप्रवासियों के मामले में खतरनाक रूप से उदारवादी बताया है। इसके साथ ही राजनीतिक वजहों से खुद को गलत तरीके से काला बताने के लिए हैरिस की आलोचना की है।
भारतवंशी कमला हैरिस
