गुवाहाटीःकामरूप डिस्टि्रक्ट फिजिक एसोसिएशन के तत्वावधान में क्लबफिट जिम द्वारा 7 नवंबर की रात को शहीद भवन, मिर्जा में मिस्टर कामरूप 2021 ऑल कामरूप डिस्टि्रक्ट बॉडी बिल्डिंग एंड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारोत्तोलन के पुरुष वर्ग में उत्तम स्वर्गियारी बने सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक, जबकि महिला वर्ग में संगीता साधनीदार बनी सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक। बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर कामरूप का खिताब ब्रह्मपुत्र जिम के अर्जुन सिंह को मिला। जूनियर मिस्टर कामरूप का खिताब क्लबफिट के नवज्योति बोड़ो, मास्टर मिस्टर कामरूप का खिताब फिटनेस एविएशन के अबानी दत्त,महिला वर्ग में सरायघाट जिम की मिस कामरूप परिणीता दास को मिला। मिस कामरूप मॉडल ऑक्सिजन जिम की अनीता बोड़ो को मिला। पुरुष स्पोर्ट्स फिजिक का खिताब ब्रह्मपुत्र जिम के आशीष अहमद को मिला जबकि एथलेटिक फिजिक का खिताब ड्रीम फिट के राहुल दास को मिला। कार्यक्रम में पलाशबारी के विधायक मुख्य अतिथि जबकि छयगांव के विधायक रेकीबुद्दीन अहमद विशिष्ट अतिथि थे। चैंपियनशिप का आयोजन अंतर्राष्ट्र रेफरी भबज्योति गोस्वामी के नेतृत्व में किया गया।
21वां मिः कामरूप 2021 का खिताब अर्जुन सिंह को मिला
