नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि भारत जुलाई और अगस्त में श्रीलंका के दौरे के दौरान पाल्लेकल और कोलंबो में तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैच खेलेगा। सफेद गेंद का दौरा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय (26, 27 और 29 जुलाई) से पाल्लेकल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इसके बाद शृंखला के वनडे (एक, चार, सात अगस्त) कोलंबो में आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टीम नव नियुक्तमुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में खेलेगी जबकि श्रीलंका भी नए कोच सनथ जयसूर्या के साथ होगी। 

भारत को अभी शृंखला के लिए टीम घोषित करनी है और सीनियर खिलाड़ी जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस दौरे पर आराम दिया जाएगा।  उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या को टी-20 अंतर्राष्ट्रीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है जबकि केएल राहुल को वनडे टीम का कप्तान नियुक्तकिया जा सकता है। इस बीच टी-20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर होने वाली श्रीलंका की टीम को भी नया कप्तान मिलेगा क्योंकि वानिंदु हसरंगा ने बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारत का यह 2021 के बाद श्रीलंका का पहला सफेद गेंद का द्विपक्षीय दौरा होगा।