फिल्म  ‘सरदार उधम’  में अपने  शानदार अभिनय के जरिए दर्शकों और आलोचकों की तारीफें  बटोर रहे अभिनेता विक्की कौशल डिस्कवरी चैनल के एडवेंचर(साहसिक कारनामों वाले) शो ‘इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’’के एक एपिसोड में दिखाई देंगे। शो का यह एपिसोड शुक्रवार 12 नवंबर को डिजिटल प्लेटफॉर्म डिस्कवरी+ पर प्रसारित होगा।