भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक की क्रिकेट सलाहकार समिति ने पिछले मंगलवार को सर्वसम्मति से गौतम गंभीर के नाम की सिफारिश की थी। गंभीर की नियुक्ति भारतीय क्रिकेट के लिए एक नया अध्याय है। क्रिकेट खेल के प्रति उनके अनुभव, समर्पण एवं दूरदर्शिता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेवारी दी गई है। श्रीलंका में आगामी 27 जुलाई से होने वाले तीन टी-20 मैचों तथा तीन एक दिवसीय मैचों के साथ गौतम गंभीर टीम से जुड़ जाएंगे। उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा। अभी तक बल्लेबाजी, गेंदबाजी एवं फील्डिंग कोच के लिए नियुक्ति नहीं की गई है। भारत के निवर्तमान कोच राहुल द्रविड़ के साथ-साथ सभी सहायक कोचों ने इस्तीफा दे दिया है। बॉलिंग कोच के लिए तेंज गेंदबाज जहीर खान तथा एल बालाजी का नाम आ रहा है। फील्डिंग कोच के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी जोंटी रोड्स का नाम आ रहा है। ऐसी खबर है कि बैटिंग कोच की नियुक्ति न हो, क्योंकि गौतम गंभीर खुद यह जिम्मा संभाल सकते हैं। गंभीर की असली परीक्षा भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 33 वर्षों बाद होने वाली पांच टेस्ट मैचों की शृंखला में होगी। हाल ही में भारत ने वेस्ट इंडीज के बारबाडोस में हुए टी-20 विश्व कप क्रिकेट में शानदार जीत दर्ज कर विश्व कप की ट्रॉफी जीती है। अब गौतम गंभीर के सामने वर्ष 2026 में होने वाले टी-20 विश्व कप जीतने की होगी। कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली तथा ऑल राउंडर रवीन्द्र जडेजा के टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद युवा टीम को तैयार करना भी एक बड़ी चुनौती है। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट की विश्व चैंपियनशिप को अपने नाम करने तथा अगला वनडे विश्व कप जीतना भी होगा। भारत ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट का विश्व कप नहीं जीता है। श्रीलंका जाने से पहले गंभीर चयनकर्ता अजित अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा एवं उप-कप्तान हार्दिक पांड्या से मिलकर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। भारतीय क्रिकेट में अलग पहचान बनाने वाले गंभीर को अपनी शर्तों पर काम करने वाला व्यक्ति माना जाता है। अब देखना है कि गंभीर अपने नए दायित्व कितनी मजबूती के साथ निर्वाह करते हैं। उन्होंने वर्ष 2007 में भारत को टी-20 चैंपियन, वर्ष 2011 में वनडे चैंपियन बनाया। उसके बाद बतौर कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को वर्ष 2012 एवं 2014 में आईपीएल चैंपियन बनाया। वर्ष 2024 में बतौर मेंटर केकेआर को खिताब जिताने में मदद की।
गौतम गंभीर के समक्ष चुनौती
