टीम इंडिया ने टी-20 के विश्व कप के लिए खेले गए मैच में कमाल कर दिया। भारत ने फाइनल मैच को जीतकर बड़े-बूढ़ों, युवाओं और बच्चों तक को खुश कर दिया।इसके साथ ही टीम इंडिया के आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा शनिवार की मध्य रात्रि को समाप्त हो गया। भारतीय टीम ने टी20 वल्र्ड कप- 2024 का खिताब अपने नाम  कर लिया। खिताबी मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया 11 साल से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा समाप्त किया और 2007 के बाद पहली बार टी20 विश्व कप जीता। पिछले 17 साल में भारत ने चार बड़े आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं, जबकि आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सिक्सर भी टीम इंडिया ने पूरा कर लिया है। इसके साथ-साथ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का सपना भी पूरा हो गया। विराट कोहली ने अभी तक टी-20 वल्र्ड कप नहीं जीता था, लेकिन कैरियर के आखिरी पड़ाव पर उन्होंने टी20 वल्र्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

वे भारतीय टीम के साथ वनडे विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके थे, लेकिन टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी उनसे दूर थी, लेकिन अब वह भी उनके हाथों में है। इसके अलावा रोहित शर्मा के लिए भी ये विश्व कप की ट्रॉफी किसी सपने से कम नहीं थी, क्योंकि वे कई सालों तक इस ट्रॉफी के लिए एक खिलाड़ी के तौर पर लड़े और फिर कप्तान के तौर पर भी उन्होंने इसके लिए काफी जद्दोजहद की और आखिर में ट्रॉफी हाथ में आ ही गई। हाथ से फिसलते-फिसलते बचा टी-20 वल्र्ड कप का खिताब बुमराह, हार्दिक और सूर्या ने मिलकर बचाया। भारतीय टीम सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 10 बार अलग-अलग आईसीसी ट्रॉफी (वनडे विश्व कप 6, टी20 विश्व कप 1, चैंपियंस ट्रॉफी 2 और बल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप 1) जीती है, जबकि टीम इंडिया ने छठी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है।

भारत ने दो वनडे विश्व कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी और दो टी20 वल्र्ड कप जीते हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है, जिसने आईसीसी के पांच खिताब जीते हैं, जिनमें दो वनडे विश्व, दो टी20 विश्व कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया ने साल 1983 में पहली बार आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया था,जब कपिल देव की कप्तानी में भारत ने वनडे विश्व कप जीता था। टीम इंडिया को दूसरे आईसीसी टाइटल के लिए करीब 20 साल इंतजार करना पड़ा। साल 2002 में टीम इंडिया संयुक्त रूप से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता बनी थी। वहीं, 2007 में टीम इंडिया ने टी20 वल्र्ड कप पर कब्जा किया था। इसके चार साल बाद भारत 2011 में वनडे विश्व कप का चैंपियन बना और दो साल बाद 2013 में टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती। अब 2024 में फिर टी20 विश्व कप जीता है।

उल्लेखनीय है कि इस ऐतिहासिक मैच में जीत दिलाकर टीम इंडिया ने सबको खुश कर दिया। असम की राजधानी गुवाहाटी में इस मौके पर जश्न का आलम दिखा, जैसे ही भारत ने इस मैच में जीत हासिल की, वैसे ही युवा सड़कों पर उतरकर जश्न मनाने लगे। पटाखे फूटने की आवाज चारों तरफ से आने लगी। बाइकों पर तिरंगा झंडा लहराने लगा। गुवाहाटी की लाइफलाइन जीएस रोड गाडिय़ों से भर गया। लोग जगह-जगह सड़कों पर तिरंगा लेकर निकल पड़े और इंडिया- इंडिया का नारा लगाने लगे, इसे कहते हैं देश का जोश, जो बिड़ले देखने को मिलता है। यह एक ऐसा जोश होता है जहां जाति, धर्म और वर्ग की पाबंदियां टूट जाती हैं और सभी एकजुट होकर देश की जीत का जश्न मनाने लगते हैं। हम एक हैं और देश की जीत सबकी जीत है, इस बात की अनुभूति कराने में क्रिकेट  की अहम भूमिका होती है। फिलहाल भारतीय टीम बहुत ही मजबूत है और उसकी मजबूती स्पष्ट रूप से दिख रही है। आज भारतीय टीम दुनिया  की  किसी भी टीम को हराने की सलाहियत रखती है और लगातार हरेक मैचों में जीत हासिल कर साबित कर चुकी है कि हम सब पर भारी हैं और यही जज्बा हमें मजबूती प्रदान कर रही है, जो काफी सुखद है।