मेष-शारीरिक-मानसिक कष्ट, कार्यों में विलम्ब, क्रोध की अधिकता, धनहानि, आवागमन में प्रतिकूलता, जीवन साथी से मतभेद, अपव्यय, अनावश्यक चिन्ता।

वृषभ-साहसिक प्रयास प्रगति पर विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, निराशा का समापन, वैवाहिक जीवन सन्तोषजनक, मंगल आयोजन संपन्न, आत्मिक शांति।

मिथुन-नवीन योजना का श्रीगणेश, शुभ भावनाओं का उदय, सुसंदेश की प्राप्ति, संतान के स्वास्थ्य के प्रति चिन्ता में कमी, वाहन से सुख, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता।

कर्क-आर्थिक-व्यावसायिक लाभ, विवादास्पद मसला सुलझने की ओर, व्यक्तित्व का विकास, कार्य क्षमता में वृद्धि, कर्ज की निवृत्ति, राजनैतिक पक्ष से सम्मान।

सिंह-समय असंतोषजनक, सामयिक कार्यों में निराशा, आकस्मिक व्यय, वैवाहिक जीवन में अड़चनें, समस्याओं से अशांति, वाहन से भय, सावधानी अपेक्षित।

कन्या-परिस्थितियां अनुकूल, आर्थिक-व्यावसायिक पक्ष में उन्नति का सुयोग, पारिवारिक दायित्व की पूर्ति का प्रयास, आय के नवीन स्रोत उपलब्ध, लाभ भी।

तुला-ग्रहयोग पक्ष में, सद्विचारों से आत्मिक शांति, शिक्षा प्रतियोगिता में सफलता, विवादास्पद मसला सुलझने की ओर, आपसी सलाह से कामयाबी, यात्रा सफल।

वृश्चिक-ग्रहस्थिति भाग्य के पक्ष में, लाभ का मार्ग प्रशस्त, पराक्रम से कार्य-व्यवसाय में सफलता, राजनैतिक कृत्यों में संलग्नता, निजी इच्छा की पूर्ति संभव, मन प्रसन्न।

धनु-दिनचर्या अव्यवस्थित, दूसरों के कटुवचन से मानसिक कष्ट, आर्थिक-व्याव-सायिक पक्ष में असफलता, विरोधी प्रभावी, व्यर्थ के कार्यों में भाग-दौड़ सम्भव।

मकर-कठिनाइयों का निवारण, नौकरी में पदोन्नति या स्थानान्तरण मसला हल, विरोधी परास्त, वैवाहिक अड़चनें समाप्त, आपसी सम्बन्धों में मधुरता, लाभ का सुयोग।

कुम्भ-पारिवारिक दायित्व की पूर्ति का प्रयास, स्वविवेक का निर्णय लाभकारी, मित्रों से गलतफहमियां दूर, किसी योजना की पूर्ति हेतु प्रयत्नशील, धार्मिक स्थलों की यात्रा।

मीन-लाभ का मार्ग प्रशस्त, दूसरों के आश्वासनों से मानसिक राहत, दाम्पत्य जीवन मधुर, मेल-मिलाप में रुचि, बकाए धन की प्राप्ति से खुशी, नवीन योजना साकार।

           - विमल जैन, वाराणसी

              मो. : 09335414722