गुवाहाटी : असम बास्केटबॉल एसोसिएशन (एबीए) की 50वीं वर्षगांठ पर असम बास्केटबॉल एसोसिएशन ने एक बैठक की और इस बैठक में अगले साल 3 फरवरी से 9 फरवरी 2025 तक पहली अंडर- 23 पुरुष और महिला बास्केटबॉल चैंपियनशिप आयोजन कराने का फैसला लिया गया। यह बैठक असम की खेल मंत्री नंदिता गार्लोसा, मुख्य संरक्षक व असम बास्केटबॉल एसोसिएशन और सीएमडी (प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट) रिनिकी भुइयां शर्मा, एबीए के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पल्लब लोचन दास, असम सरकार के सचिव जमील हिलाली, खेल निदेशक और युवा कल्याण (असम सरकार) के प्रदीप तिमुंग तथा असम ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष विष्णुराम नुनिसा की उपस्थिति में आयोजित की गई