नई दिल्ली : असम के बल्लेबाज रियान पराग भारतीय टीम में जगह बनाने वाले पूर्वोत्तर के पहले क्रिकेटर बन गए जिन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ अगले महीने पांच मैचों की टी-20 शृंखला के लिए शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा टीम में जगह दी गई है। शृंखला छह जुलाई से शुरू होगी और सारे मैच हरारे में खेले जाएंगे। वेस्टइंडीज और अमरीका में टी-20 विश्व कप खेल रहे सीनियर खिलाडिय़ों कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।

ये सभी पिछले साढ़े तीन महीने से लगातार खेल रहे हैं जिसमें आईपीएल भी शामिल था। शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव को भी ब्रेक दिया गया है। समझा जाता है कि भारत में 2026 में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए चयनकर्ता खिलाड़ियों का पूल बड़ा करना चाहते हैं। राजस्थान रॉयल्स के 22 वर्ष के पराग ने आईपीएल के इस सत्र में 573 रन जोड़े । वह सीनियर राष्ट्रीय टीम में जगह पाने वाले असम के पहले खिलाड़ी हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल दोनों विकेटकीपर होंगे। पंजाब के बल्लेबाज अभिषेक ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 484 रन बनाए। टीम की औसत उम्र 25 वर्ष है जिसमें मुकेश कुमार ही 30 पार के हैं।  मुकेश कुमार ने डैथ ओवरों में गेंदबाजी के अपने अनुभव और यॉर्कर फेंकने की क्षमता के दम पर तरजीह पाई। सैमसन और जुरेल को विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है जिसके मायने हैं कि ईशान किशन देश के तीन सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में भी नहीं गिने जा रहे।

भारतीय टीम : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, नीतिश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।