पाकिस्तान में चीनी की कीमतें गुरुवार को पेट्रोल से पार कर गईं। देश के अलग-अलग शहरों में चीनी की कीमत 150 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है, जबकि पेट्रोल 138.30 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। किमतों में यह उछाल तब आया, जब बुधवार को इमरान खान की सरकार ने सबसे बड़े सब्सिडी पैकेज की। महंगाई को काबू में करने के लिए इमरान सरकार ने 120 अरब रुपए का राहत पैकेज दिया। इसमें घी, आटा और दालों पर 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक देश में आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए काम करने के सरकार के आश्वासन के बावजूद पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में चीनी 150 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रही है, जबकि पेट्रोल वर्तमान में 138.30 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा है। पेशावर के थोक बाजार में चीनी के दाम में 6 रुपए प्रति किलो का इजाफा हुआ है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, शुगर डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि चीनी 140 रुपए प्रति किलो के थोक दर पर बेची जा रही है, जबकि खुदरा मूल्य 145 रुपए से बढ़कर 150 रुपए प्रति किलो हो गया है। इस बीच, लाहौर के थोक बाजार में चीनी की कीमत कल 126 रुपए प्रति किलोग्राम थी। सूत्रों ने कहा कि चीनी डीलरों ने पैसा कमाने के लिए कृत्रिम कमी पैदा करके कीमत बढ़ा दी है। कराची में, चीनी की एक्स-मिल कीमत अब इतिहास के उच्चतम स्तर 142 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है, जो एक दिन पहले की तुलना में 12 रुपए की वृद्धि है।