लॉडरहिल : गीली आउटफील्ड के कारण शनिवार को यहां भारत और कनाडा के बीच टी-20 विश्व कप ग्रुप मैच एक भी गेंद खेले बिना रद्द हो गया। भारत का यह अंतिम ग्रुप मैच था। दोनों टीमों को एक एक अंक मिला। भारत तीन मैच में जीत से पहले ही ग्रुप ए से सुपर आठ के लिए क्वालिफाई कर चुका है।

भारतीय टीम अब सुपर आठ में 20 जून को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। वहीं कनाडा की टीम बाहर हो चुकी है। टॉस स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे) होना था। लेकिन भारतीय समयानुसार रात के आठ बजे और दूसरी बार नौ बजे पिच का मुआयना करने के बाद अंपायरों ने इसे रद्द करने का फैसला किया।