पूर्वांचल प्रहरी नगर संवाददाता
गुवाहाटी : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के शिष्ट मंडल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। श्री बिरला ने कहा कि मारवाड़ी समाज सेवा का प्रतीक है, समाज के सभी घटकों को मिलकर काम करना चाहिए। शिष्ट मंडल में पवन गोयनका (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), लक्ष्मीपत भूतोड़िया, (दिल्ली प्रा.मा. सम्मलेन अध्यक्ष) सज्जन शर्मा (मध्य दिल्ली शाखा अध्यक्ष), कमल खटेड़, श्रीजेश बोथरा, पवन शर्मा, सुरेश गुप्ता एवं श्रीमती सुमन नाहटा आदि शामिल थे। भेंट के दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें मुख्यतः दिल्ली में सम्मेलन के स्थायी कार्यालय के बारे में तथा गुवाहाटी-बाड़मेर ट्रेन को सप्ताह में दो दिनों की जगह प्रतिदिन करवाने के आग्रह के साथ ही अन्य समाज कल्याण विषयों पर विस्तृत बातचीत हुई। श्री बिरला ने सभी विषयों पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उक्त जानकारी सम्मेलन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य मधुसूदन सीकरिया ने प्रेषित की है।