गोलाघाट जिले के बरफूकन खात निवासी मोनिका बोरा की पुत्री पूरबी बोरा ने पूणे में आयोजित होने वाली छठे राष्ट्रीय कुंगफू प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर समूचे असम को गौरवान्वित कर दिया है। 22 अक्टूबर को गोलाघाट से कुंगफू प्रशिक्षक शीफू नेकिबुर रहमान के नेतृत्व में पूणे में आयोजित हो रहे छठे राष्ट्रीय कुंगफू चेम्पियनशिप के लिए रवाना हुई 9 खिलाड़ियों की में शामिल पूरबी बोरा ने आज हुए मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल कर गोलाघाट के साथ ही समूचे असम वासियों को गौरवान्वित किया है। इस मौके पर गोलाघाट जिला क्रीड़ा संस्था के पदाधिकारियों ने पूरबी को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
गोलाघाट की पूरबी बोरा ने राष्ट्रीय स्तर की कुंगफू प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
