पूर्वांचल प्रहरी नगर संवाददाता

मरियानीः मरियानी उपचुनाव को लेकर सभी दलों का प्रचार तेज कर दिया है। इस बीच सीएम की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशी तथा मरियानी से चार बार विधायक रह चुके रूपज्योति कुर्मी ने अपनी जीत निश्चित बताई। रूपज्योति कुर्मी ने कहा कि उन्हें एक ज्योतिषी ने सत्तर साल आयु तथा आजीवन विधायक रहने की भविष्यवाणी की है। उस ज्योतिषी ने उन्हें एक मुद्रिका भी दी है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हे चार बार विधायक के रूप में चुना है और इस बार भी जनता उन्हें उपचुनाव में भी जीताकर मरियानी की से वा करने की सुविधा प्रदान करेगी। साथ ही रूपज्योति कुर्मी ने राइजर दल के अध्यक्ष तथा शिवसागर के विधायक अखिल गोगोई पर भी जमकर निशाना साधा। वहीं चुनाव प्रचार में पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि ज्योतिष की भविष्यवाणी पर वे भी विश्वास करते हैं। ज्योतिष ने रूपज्योति को भविष्यवाणी की है कि वे सत्तर साल की उम्र तक तथा आजीवन विधायक रहेंगे। साथ ही ज्योतिष ने उन्हें एक अंगूठी भी भेंट स्वरूप दी है। मुख्यमंत्री डां शर्मा ने कहा कि ज्योतिष को वे भी मानते हैं। मालूम हो कि गत अप्रैल माह में हुए विधानसभा चुनाव में मरियानी के तत्कालीन विधायक रूपज्योति कुर्मी कांग्रेस में थे और तब भाजपा उम्मीदवार के लिए व रूपज्योति के खिलाफ प्रचार करने डॉ. हिमंत विश्व शर्मा मरियानी आए थे। फिर भी आम चुनाव में रूपज्योति कुर्मी ने कांग्रेस से जीत दर्ज की थी। इधर विधानसभा चुनाव में कुर्मी ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीतने के महज दो महीने के भीतर ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते हुए विधायक पद से भी इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। मालूम हो कि कुर्मी के लिए प्रचार करने पहुंचे राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने हाथीगढ़ चाय बागान में एक चुनावी सभा संबोधित करने के बाद मरियानी होकर नागाजांका के कल्याणपुर खेल मैदान पहुंचे। सभा स्थल पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री  शर्मा ने उपस्थित जनता से हाथ मिलाते आगे बढ़े। मुख्यमंत्री ने सभी को हाथ मिलाकर तथा हाथ हिलाते हुए अभिवादन किया। इस सभा में कुर्मी के अलावा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, तपन कुमार गोगोई, मंत्री पीयूष हजारिका, मंत्री रनोज पेगु, सासंद पल्लव लोचन दास, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धांकु अंकुर बरुवा सहित कई नेता मौजूद थे।