चेन्नई: गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह के कैरियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 42 रन) की संयम से खेली गई पारी के दम पर रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कम स्कोर वाले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीद मजबूत की। सीएसके ने तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह (26 रन देकर तीन विकेट) के प्रदर्शन और अनुशासित गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स की टीम को धीमी पिच पर पांच विकेट पर 141 रन का स्कोर ही बनाने दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए फॉर्म में चल रहे रियान पराग 35 गेंद में नाबाद 47 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके के लिए गायकवाड़ के अलावा सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 18 गेंद में 27 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। अंत में समीर रिज्वी (आठ गेंद में नाबाद 15 रन) ने चौका लगाकर सीएसके को जीत दिलायी। टीम ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 145 रन बनाए। शिवम दुबे की 11 गेंद में 18 रन की पारी भी अहम रही जिसमें उन्होंने आर अश्विन (35 रन देकर दो विकेट) के एक ओवर में 14 रन जुटाए। इस जीत से सीएसके 14 अंक लेकर चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई और खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखा। राजस्थान रॉयल्स 16 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है, उसकी यह लगातार तीसरी हार थी। रचिन रवींद्र ने चौथे ओवर में अश्विन की गेंद पर आउट होने से पहले गायकवाड़ के साथ अपनी टीम को अच्छी शुरुआत करायी और पहले विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी निभायी।

पहला विकेट गिरने के बाद गायकवाड़ और डेरिल मिचेल (13 गेंद, 22 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने नौ रन प्रति ओवर की गति जारी रखी और पावरप्ले में एक विकेट पर 56 रन बनाए। तेज गेंदबाज संदीप शर्मा राजस्थान के लिए सबसे मंहगे गेंदबाज साबित हुए जिन्होंने 30 रन लुटाए। स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मिचेल को पगबाधा आउट कर उनकी पारी का अंत किया, जिससे दूसरे विकेट की 35 रन की भागीदारी टूट गई। स्कोर दो विकेट पर 67 रन हो गया। मोईन अली (10 रन) 12वें ओवर में नांद्रे बर्गर का शिकार बने।

अब शिवम दुबे ने अश्विन के अंतिम और पारी के 14वें ओवर में एक छक्का और दो चौके जड़े। लेकिन इसी ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हो गए। यह अश्विन का इस स्टेडियम में 50वां आईपीएल विकेट रहा। दो रन के स्कोर पर जीवनदान मिलने के बाद रवींद्र जडेजा छह गेंद खेलकर पांच रन ही बना सके थे कि उन्हें क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने के लिए अंपायर ने आउट करार दिया। अब अंतिम चार ओवर में टीम को 21 रन चाहिए थे। गायकवाड़ और रिज्वी ने 10 गेंद रहते टीम को जीत दिलायी। इससे पहले सीएसके ने सत्र का 11वां टॉस गंवाया।