असम और शिवसागर की संतान आस्था चौधरी ने तैराकी के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त हुई है। राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता ने भाग लेकर उन्होंने जूनियर और सीनियर दोनों शाखाओं के पिछले राष्ट्रीय रिकार्ड्स को तोड़ कर असम का नाम रोशन किया है। शिवसागर  नगर के रुपम चौधरी और मोनिका चौधरी की पुत्री आस्था चौधरी ने बंगलुरू में आयोजित 47 वे ग्रेनमार्क जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में यह सफलता प्राप्त की  है ।बुधवार को आयोजित 100 मीटर के बटरफ्लाई शाखा में आस्था ने  1.0 2.71 समय लेकर न केवल तैराकी पूरी की बल्कि  नया रिकॉर्ड भी बनाया है। इस रिकार्ड  के तहत उन्होंने जूनियर रिकॉर्ड के साथ साथ भारत के सीनियर रिकार्ड को भी तोड़ा है। 12 वर्ष पूर्व इस शाखा में 1.03.24 सेकंड का समय लेकर सीनियर शाखा में रिकॉर्ड बनाया गया था। जिसे एक युग के बाद आस्था ने भंग किया है। इसी तरह इसी शाखा की जूनियर रिकॉर्ड में इससे पूर्व 1.04:66 सेकंड का समय लेकर प्रतियोगिता पूरी की गई थी। सीनियर और जूनियर दोनों शाखाओं के रिकॉर्ड को केवल 17 वर्ष मे तोड़कर विशेष सफलता प्राप्त की है।