पूर्वांचल प्रहरी एक संवाददाता

गुवाहाटी : गुवाहाटी के साग-सब्जी के बाजार में प्रत्येक सामग्री के बढ़ते दाम की वजह से आमलोगों के नाक पर दम अटकी हुई है। वर्तमान महानगर के सब्जी बाजार आमलोगों के लिए आतंक का कारण बन गया है। दुर्गापूजा के दौरान साग-सब्जी के आपूर्ति कम होने का फायदा उठाकर कुछ लालची व्यवसायियों की ओर से भयंकर रूप में साग-सब्जी का दाम बढ़ाया गया है। कई सब्जी का दाम 100 रुपए तक पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि महानगर में वर्तमान प्रत्येक प्रकार के साग-सब्जी का असल दाम से अधिक दाम में ग्राहकों से उपलब्ध करवाया जाता है। उल्लेखनीय है कि साग-सब्जी के बाजार वर्तमान कुछ मध्यमवर्ग के लोगों द्वारा नियंत्रण किया जा रहा है। वहीं कुछ लालची व्यवसायियों की ओर से महानगर के बाजार में साग-सब्जी के कृृत्रिम कमी उत्पन्न किया जाता है। महानगर के बाजारों में वर्तमान जिला प्रशासन व आपूर्ति विभाग की किसी प्रकार के नियंत्रण न रहने के कारण लालची व्यवसायी गिरोह की ओर से कृृत्रिम कमी उत्पन्न करके दाम बढ़ाया जा रहा है। महीनों से जिला प्रशासन की ओर से लालची व्यवसायियों के खिलाफ अभियान न चलाने की वजह से लालची व्यवसायी गिरोह को अपने मनमर्जी के अनुसार साग-सब्जी के दाम बढ़ाने का साहस मिलने की सार्वजनिक आरोप है।