मालीगांव : पूर्वोत्तर सीमा रेल ने पिछले महीने स्वच्छता पखवाड़ा के सफल समापन के बाद 2 अक्तूबर से विशेष सघन स्वच्छता अभियान चलाया है। रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी के साथ कटिहार, अलीपुरद्वार, रंगिया, लामडिंग और तिनसुकिया सभी मंडलों में ये अभियान चलाए गए हैं। उचित स्वच्छता को बनाए रखने के उद्देश्य से पूरे मंडल के स्टेशनों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, कोचों, पटरियों, प्रतीक्षालयों और कार्यस्थलों आदि पर स्वच्छता अभियान चलाए जा रहे हैं। पूर्वोत्तर सीमा रेल के भारत स्काउट्स और गाइड्स के डिस्टि्रक्ट एसोसिएशनों ने पूरे देश में अपने काउंटरपार्ट के साथ 2 अक्तूबर, 2021 से क्लीन इंडिया प्रोजेक्ट में भाग लिया। इसके साथ ही पूर्वोत्तर सीमा रेल  के भारत स्काउट्स एंड गाइड्स द्वारा लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से टीकाकरण शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, पूर्वोत्तर सीमा रेल, बदरपुर डिस्टि्रक्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने 2 अक्तूबर, 2021 से आसपास के क्षेत्रों जैसे कि रेलवे अस्पताल, तालाब, सड़क, स्कूल परिसर, रेलवे स्टेशन आदि के विभिन्न स्थानों की सफाई करके क्लीन इंडिया प्रोजेक्ट में जी-जान से हिस्सा लिया। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, पूर्वोत्तर सीमा रेल, अलीपुरद्वार डिस्टि्रक्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने नदी, स्कूल परिसर, जल निकासी, सड़कों और अन्य स्थानों की सफाई करके क्लीन इंडिया प्रोजेक्ट में भाग लिया। इस तरह के कार्यक्रम पूर्वोत्तर सीमा रेल के मंडलों के अधीन अन्य डिस्टि्रक्ट एसोसिएशनों द्वारा भी किए गए हैं। मंडलों में इस तरह के कार्यक्रम 1 नवंबर, 2021 तक किए जाएंगे। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, पूर्वोत्तर सीमा रेल, बदरपुर डिस्टि्रक्ट एसोसिएशन ने 4 अक्तूबर, 2021 को डिस्टि्रक्ट स्काउट हट, बदरपुर में 23वें कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। शिविर में, विभिन्न क्षेत्रों के कुल 150 लोगों का टीकाकरण किया गया। वहां 20 रोवर्स और रेंजर्स की एक सर्विस टीम भी मौजूद थी। एसोसिएशन ने 18 अक्तूबर, 2021 को अपना 24वाँ टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। वहां 15 रोवर्स और रेंजर्स की एक सर्विस टीम मौजूद थी और आस-पास क्षेत्र के कुल 150 लोगों को टीका लगाया गया।