पूर्वांचल प्रहरी नगर संवाददाता गुवाहाटीः पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार गुवाहाटी की हृदयस्थली फैंसी बाजार में शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा स्थानीय व्यापारियों एवं जनता से मुखातिब होने पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा के नेतृत्व में पिछले 3 वर्षों से राज्य में हुए चहुमुखी विकास को देखते हुए शनिवार को उनका फैंसी बाजार का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री डॉ. शर्मा फैंसी बाजार के व्यापारियों सहित आम जनता से रूबरू होते हुए सभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे को देखते हुए फैंसी बाजार ही नहीं बल्कि व्यापारी वर्ग में काफी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। जिसका श्रेय डॉ. हिमंत विश्व शर्मा के कुशल नेतृत्व को जाता है, जिन्होंने मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद  राज्य से चंदा संस्कृति को जड़ से उखाड़ फेंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बृहत्तर मारवाड़ी समाज के संयोजक तथा प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ. अशोक धानुका ने सभी स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों सहित माताओं एवं बहनों से आह्वान किया कि वह लोग शनिवार की शाम मुख्यमंत्री की सभा में उपस्थित होकर आयोजन को यादगार बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूर दृष्टि के चलते देश भर के व्यापारियों को एक राष्ट्रीय एक कर के तहत जीएसटी लागू किया गया, जिससे विभिन्न प्रकार के टैक्सों से उन्हें मुक्ति मिली है। उन्होंने कहा कि हालांकि जीएसटी में अभी भी कुछ त्रुटियां है, जिसे सरकार सुधारने का प्रयास निरंतर जारी रखे हुए हैं। शनिवार की शाम 5ः15 बजे से फैंसी बाजार के शर्मा स्वीट के सामने मुख्यमंत्री की सभा होगी। सभी समाज बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि आगामी 7 मई को वे लोग अपने-अपने मतदान केंद्रों में जाकर मतदान जरूर करें।