अमरीका और वेस्ट इंडीज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले टी-20 विश्वकप क्रिकेट के लिए मंगलवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय टीम में चार बल्लेबाजों- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्य कुमार यादव एवं विराट कोहली को शामिल किया गया है, जबकि ऋषभ पंत एवं संजू सैम्सन के रूप में दो विकेटकीपर को जगह दी गई है। ऑल राउंडर के रूप में रवीन्द्र जडेजा, शिवम दुबे एवं हार्दिक पांड्या को जगह मिली है। कुलदीप जादव, यजुवेन्द्र चहल एवं अक्षर पटेल को फिरकी गेंदबाज के रूप में तथा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज एवं अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया है। रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान एवं खलील अहमद को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति ने जिस टीम का चयन किया है उस टीम में रिंकू सिंह का न होना आश्चर्य का विषय है। पिछले दस महीनों से रिंकू सिंह अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। हार्दिक पांड्या को ऑल राउंडर के रूप में शामिल किया गया है तथा उन्हें टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। आईपीएल के अब तक हुए मैचों में हार्दिक पांड्या का बल्लेबाजी, गेंदबाजी एवं कप्तानी तीनों ही क्षेत्रों में लचर प्रदर्शन रहा है। चयनकर्ताओं ने केएल राहुल एवं युवा विकेटकीपर जितेश शर्मा के ऊपर दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत एवं राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैम्सन को तरजीह दी है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी शिवम दुबे को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह दी गई है। विराट कोहली को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर शामिल किया गया है। कोहली आईपीएल के अब तक के दस मैचों में 500 रन बनाकर ऑरैंज कप के दौर में सबसे आगे हैं। यशस्वी जायसवाल को बेहतर प्रदर्शन के आधार पर शुभमन गिल के ऊपर तरजीह दी गई है। टीम इंडिया की मुख्य टीम में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या एवं मोहम्मद सिराज का खेलना लगभग तय है। आईपीएल मैच खत्म होने के साथ ही चयनकर्ता इस टीम में कुछ बदलाव भी कर सकते हैं। भारत ने वर्ष 2007 में टी-20 विश्वकप जीता था। 17 वर्ष के अंतराल के बाद भारत के पास टी-20 विश्वकप जीतने का मौका है। वर्ष 2013 में भारत ने आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। भारतीय टीम काफी संतुलित नजर आ रही है। आईपीएल में भारत के कई युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिनको टीम में जगह नहीं मिल रही है। इसका कारण यह है कि टीम के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को जगह दी गई है। अगर हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा तो शिवम दुबे को मौका मिल सकता है। दुनिया के कई देशों के खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं जो भारतीय खिलाड़ियों की कमजोरी से पूरी तरह वाकिफ हैं। ऐसी स्थिति में भारत को भी अपनी अलग रणनीति के साथ खेलना पड़ेगा। बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा, जबकि गेंदबाजों को सटीक गेंदबाजी कर विपक्षी टीम को कम स्कोर पर आउट करना होगा। आजकल के मैच में फील्डिंग भी एक बड़ा हथियार है जो मैच का पासा पलटने में अहम भूमिका निभा रहा है। देश के क्रिकेट प्रेमी यह चाहते हैं कि भारत वर्ष 2024 का टी-20 विश्वकप जीतकर 17 साल का सूखा खत्म करे।