गुवाहाटी : मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने राष्ट्रीय समाचार पत्र दैनिक भास्कर से एक साक्षात्कार में कहा कि यदि प्रधानमंत्री मोदी मुझसे कहेंगे तो मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने में देर नहीं करूंगा। श्री शर्मा ने उक्त आशय की बातें भास्कर के डिजिटल मीडिया के साथ एक खास बातचीत में उपरोक्त आशय की बातें कही। उन्होंने दावा किया कि असम में भाजपा की 11 सीटों पर जीत तय है। वैसे हम 13 सीटें जीतने की कोशिश कर रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे काम को देखकर मुस्लिम वोटर भी भाजपा को वोट कर सकते है, ये सब उनके विवेक पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि असम बहुत शांत प्रदेश है। यहां क्राइम बहुत कम हो गया है। इसके अलावा लोगों में भाईचारा है, शांति का माहौल है। मुझे ये फीडबैक मिला है कि सभी धर्मों के लोग भाजपा को वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरी तारीफ मौलाना बदरुद्दीन सहित सब करते हैं। कांग्रेस वाले तो रोज तारीफ करके भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं। अभी मैं कांग्रेस के एक नेता के घर से ही आ रहा हूं। मेरे सबके साथ अच्छे रिलेशन हैं। मैं किसी के खिलाफ नहीं बोलता हूं। जब उनसे पूछा गया कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बदले गए जबकि शिवराज सिंह चौहान पॉपुलर थे। आप भी पॉपुलर हैं। इसके जवाब में हिमंत ने कहा कि बहुत बढ़िया हो जाएगा। अगर मोदी जी बोलते हैं कि तुम मुख्यमंत्री न बनो, कार्यकर्ता बनो तो उनसे कहने से पहले सीएम का पद छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि आपका नेता आपको जिस चीज के काबिल समझे, आप वही करो। जिस काम के काबिल न समझे वो बिल्कुल मत करो। पार्टी में हो तो समर्पण से रहो।