मेष- सुख के साधन में कमी, कार्यों में अड़चनें, पारिवारिक समस्याओं से मन अशांत, प्रियजनों से विश्वासघात होने की आशंका, लाभार्जन का मार्ग अवरुद्ध, व्यर्थ भ्रमण।
वृषभ- सामाजिक कृत्यों की ओर अभिरुचि, विचारित योजना में अनुकूलता, जटिल समस्या का संतोषजनक सफलता, आमोद-प्रमोद के साधन सुलभ, दाम्पत्य सुख।
मिथुन- आर्थिक स्थिति के सुधार हेतु नवयोजना पर मित्रों से विचार-विमर्श, धर्म-अध्यात्म की ओर रुझान, प्रेम सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, आय के नवीन स्रोत।
कर्क- विशिष्टजनों के सम्पर्क से कार्यों में महत्वपूर्ण सफलता, मान-सम्मानपरक कृत्य सम्पन्न, पुराने विवाद के समापन से खुशी, परोपकार की ओर प्रवृत्ति, आत्मिक शांति।
सिंह- कार्यों में अवरोध, विशेष प्रयास व परिश्रम के बावजूद भी प्रगति में संशय, स्वास्थ्य में व्यतिक्रम, पारस्परिक सम्बन्धों में कटुता, शत्रु सक्रिय, यात्रा में असुविधा।
कन्या- बुद्धि विवेक से कार्य सिद्धि का समय, पुराने विवाद के समापन का मार्ग प्रशस्त, सामाजिक कृत्यों की ओर अभिरुचि, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम।
तुला- कार्य व्यवसाय में विस्तार हेतु नवयोजना की शुरुआत संभव, विशिष्टजनों के सम्पर्क का सुपरिणाम प्राप्त, स्वाध्याय की ओर रुचि, दाम्पत्य जीवन में मधुरता।
वृश्चिक- परिस्थितियां सुधार पर, कार्य व्यवसाय अर्थ पक्ष में उन्नति का सुअवसर प्राप्त, परिवार में मांगलिक आयोजन सम्पन्न, विवाद का निर्णय पक्ष में, भोग-विलास।
धनु- दिनचर्या अव्यवस्थित, सोचे हुए कार्य अधूरे, विशेष परिश्रम एवं प्रयास के बावजूद प्रगति में संशय, आपसी सम्बन्धों में कटुता, भाग्य में न्यूनता राजकीय पक्ष से कष्ट।
मकर- सुसमाचार की प्राप्ति से परिवार में हर्ष का वातावरण, आर्थिक व्यावसायिक पक्ष में परिश्रम के अनुरूप सफलता, राजनैतिक क्रियाकलापों की ओर अभिरुचि।
कुम्भ- स्वास्थ्य सुधार पर, पराक्रम से कार्य-व्यवसाय के क्षेत्र में अनुकूलता, वाद-विवाद का समापन पर, परिवार में मांगलिक कृत्य सम्पन्न, यात्रा का सुपरिणाम प्राप्त।
मीन- अधूरे कार्य की पूर्ति हेतु स्वजनों मित्रों से विचार-विमर्श, विनियोजित धन का प्रतिफल प्राप्त, धार्मिक गतिविधियों की ओर रुझान, प्रेम सम्बन्धों में मधुरता।
- विमल जैन, वाराणसी
मो. : 09335414722