मेष-नवीन योजना में विलम्ब, व्यवसायिक पक्ष में अड़चनें, आय की तुलना में व्यय की अधिकता, संतानपक्ष से आघात, दैनिक कार्यों के प्रति उदासीनता, आय में न्यूनता।

वृषभ-आरोग्य सुख की प्राप्ति, पराक्रम से आर्थिक व्यावसायिक पक्ष में अनुकूलता, मौजमस्ती के निमित्त व्यय, वरिष्ठजनों की सलाह लाभदायक, वाहन सुख प्राप्त।

मिथुन-कार्य व्यापार में विस्तार, राजकीय पक्ष से सहयोग, स्थान परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम, परोपकार की ओर प्रवृत्ति, दाम्पत्य जीवन में सुख शांति का अनुभव।

कर्क-कार्यों में बाधा, बात-बात पर क्रोध, एकाग्रता का अभाव, अशांति का वातावरण, मनोरंजन में व्यय, न चाहते हुए भी कार्यों में निराशा, मन उदास, आपसी कटुता, धनहानि सम्भव।

सिंह-लाभार्जन का मार्ग अवरुध, बने-बनाये कार्यों में बाधा, आरोग्य सुख की चिन्ता, व्यय की अधिकता, भौतिक सुख-सुविधा में कमी, समय आशा के विपरीत, पारिवारिक उलझनें।

कन्या-अधूरे या नवकार्य प्रगति की ओर पारिवारिक उत्तरदायित्व की पूर्ति का प्रयास सफल, स्वाध्याय की ओर रुचि, अधीनस्थ सहयोगियों की गतिविधियों से प्रसन्नता।

तुला-सामयिक सिद्धि का प्रयास सार्थक, कुछेक समस्याएं पक्ष में सुलझने की ओर श्रेष्ठ सम्बन्धों में प्रगाढ़ता, विवादास्पद मसला हल, मनोविनोद के अवसर, लाभ का सुयोग।

वृश्चिक-कार्य व्यवसाय में निराशा, स्वास्थ्य में व्यतिक्रम, वैचारिक अस्थिरता, धन संचय में बाधा, महत्वपूर्ण सफलता में विलम्ब, लापरवाही से हानि, आरोग्य सुख में शिथिलता।

धनु-व्यवसायिक पक्ष प्रतिकूल, नवीन योजना में बाधा, मानसिक अशान्ति, आपसी मतभेद उजागर, पारिवारिक कलह, यात्रा से हानि, दैनिक कार्यक्षमता में कमी की अनुभूति।

मकर-समझदारी से किया गया कार्य व लिया गया निर्णय लाभदायक, ज्ञानविज्ञान में अभिरुचि, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का अवसर, संतान पक्ष का सहयोग।

कुम्भ-कार्य व्यवसाय अर्थ पक्ष में प्रगति का मार्ग प्रशस्त, कठिनाइयों के निराकरण हेतु नवप्रयास सार्थक, धन संचय की ओर रुचि, जिम्मेदारियों को निभाने हेतु व्यय।

मीन-स्वास्थ्य सम्बन्धित परेशानी, लाभ में कमी, धन हानि की आशंका, कर्ज के अदायगी की चिन्ता, घर-परिवार में अनावश्यक खर्च, सुख-सुविधा में कमी। दिनचर्या अस्तव्यस्त।

 मो. : 09335414722