तिनसुकिया जिले के पेंगरी से पुलिस ने आज पुनः ड्रग्स के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मार्घेरिटा महकूमा पुलिस अधिकारी पार्थ प्रतिम दास के नेतृत्व में चलाए गए एक अभियान के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली।पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान फिलोबारी के बरगांव निवासी  राजीव शर्मा और फिलोबारी के ही आमगुरी निवासी बिक्रम लिम्बु के रूप में की गई है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 9.55 ग्राम हेरोइन भी बरामद किया है।