(पूर्वांचल प्रहरी डेस्क संवाददाता)
गुवाहाटी : कोविड दिशानिर्देशों के अनुसार ही पूरे राज्य में आयोजन समितियों ने दूर्गा पूजा का आयोजन किया है। आयोजकों ने इस बार पूजा मंडपों के लिए कोविड-19 को मुख्य थीम के रूप में चुना है। राज्य में कोविड-19 के कारण हुई परिस्थिति से लेकर टीकाकरण तक विभिन्न मुद्दों को पूजा मंडपों में दर्शाया गया है। आयोजक समितियों ने कोविड संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए लोगों में टीकाकरण के लिए जागरूकता पैदा करने की भी कोशिश की है। धुबड़ी में इंजेक्शन की सिरिंज तथा सूई की सहायता से देवी की प्रतिमा निर्मित की गई। गुवाहाटी महानगर के विमलानगर सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष अरुण मल्लिक व नारायण मालाकार ने कहा कि उन्होंने जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए कोविड-19 को मुख्य थीम के रूप में लेकर मंडप बनवाए हैं। उसमें कोविड की भयावहता दर्शाया गया है तथा कोविड से बचने के लिए मास्क पहनने की तथा टीकाकरण की जरूरत पर भी जागरूकता पैदा करने की कोशिश की गई है। कोलकाता के शिल्पकार शंकर देव ने उनके मंडप का निर्माण किया है। काहिलीपाड़ा दूर्गापूजा मंडप में पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता को मुख्य थीम के रूप में लिया गया है। यह मंडप बांस और बेंत से निर्मित किया गया है और जगह जगह बांस से बने कूड़ेदान रखे जाएंगे।