पूर्वांचल प्रहरी स्टॉफ रिपोर्टर
गुवाहाटी : कोरोना महामारी के बीच नगर के बिष्णुपुर बिमला नगर सार्वजनीक दुर्गापूजा कमेटी के पूजा पंडाल की थीम कोरोना से लोगों को सजग व जागरूक करने को लेकर तैयारी की गई है। साथ ही इस महामारी को दमन करने का संदेश भी देती है। इस पंडाल में भारत माता के मानचित्र के साथ ही कोरोना वारियर्स चिकित्सक, पुलिस, पत्रकार व सफाई कर्मियों को दिखाया गया है। इस पंडाल में लोगों को सजग करने के लिए 2 डोज वैक्सीन लेने, मास्क पहनने, सैनिटाइज करने व सामाजिक दूरी बनाने का संदेश प्रदर्शित है। कमेटी के अध्यक्ष अरूण मलिक तथा सचिव नारायण मालाकार (नारू) ने बताया कि कोरोना महामारी देशवासियों के लिए अमंगल है, आने वाला साल देशवासियों के लिए सुख,शांति व समृद्धि लेकर आए इसी कामना से इस बार दुर्गापूजा का आयोजन किया गया है। बिष्णुपुर बिमला नगर के सन प्लावर क्लब की ओर से 1966 से दुर्गापूजा का आयोजन होते आ रहा है। इस साल कमेटी 55वें साल में कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए दुर्गोत्सव का आयोजन कर रही है।