पूर्वांचल प्रहरी कार्यालय संवाददाता

राज्य की जानी मानी पत्रिका नंदिनी के दुर्गोत्सव के अवसर पर प्रकाशित विशेषांक के  95वें पृष्ठ पर एक मॉडल की दुर्गा मां रूपी आपत्तीजनक तस्वीर प्रकाशित करने के बाद बवाल मचा गया है। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर नंदिनी पत्रिका में छपी तस्वीर को लेकर आम जनता की तीखी प्रतिक्रिया देखी जा रही है, वहीं दुर्गा मां को दर्शाती हुई मॉडल की अभद्र तस्वीर प्रकाशित किए जाने पर विश्व हिंदू परिषद की डिब्रूगढ़ जिला समिति की तरफ से नंदिनी पत्रिका की मुख्य संपादक मौनी महंत, मॉडल स्वेता बसक व फोटोग्राफर इयूनिक बोरा को दोषी बताते हुए डिब्रूगढ़ सदर थाने में शिकायत दर्ज की गई है। विहिप की डिब्रूगढ़ जिला समिति के सह सचिव हेमंत वर्मा ने बताया कि सनातन धर्म पर प्रहार बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सनातन धर्मीय लोग दुर्गा मां में आस्था रखते हैं, लेकिन जिस प्रकार के परिधान में मॉडल को दुर्गा रूप में प्रस्तुत किया गया है वह अति निंदनीय है। वर्मा ने बताया कि गुवाहाटी स्थित एएम पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित असमिया पत्रिका नंदिनी के शारदीय विशेषांक के 95वें नंबर पृष्ठ पर तस्वीर प्रकाशित की गई है। इसके खिलाफ आज सदर थाना में पत्रिका की मुख्य संपादक, फोटोग्राफर व मॉडल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने भी मामले में अति शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।