पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अक्टूबर माह को स्वच्छता के लिए समर्पित किया गया है। विभिन्य शाखाएं इस पर आधारित अनेकों कार्यक्रम अपनी अपनी शाखाओं में करवा रही है। इसी कड़ी में कल दिनांक ०७ अक्टूबर को मारवाड़ी युवा मंच, उत्तर लखीमपुर प्रगति शाखा की सदस्याओं ने शहर की सब्ज़ी मंडी (बाजार पट्टी) के अलग अलग कोनो में ८ कूड़ेदान लगवाए। उद्देश्य था की सभी सब्जी व्यापारी अपनी गली हुई सब्जी को अपनी दुकान के आस पास फेक दिया करते थे, अब वे उसे एक जगह एकत्रित कर सकेंगे और अंत में नगरपालिका के कर्मचारी वह कूड़ेदान खाली कर दिया करेंगे। इससे वहा साफ सफाई भी रहेगी एवं सामान्य खरीददारों को एक अच्छा एवं स्वच्छ वातावरण मिलेगा। सभी सब्जी व्यापारियों को स्वच्छता के फायदे व आम नागरिक के दायित्व का बोध, शाखा सदस्याओं द्वारा करवाया गया। इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्षा सुमन अग्रवाल, स्वच्छता अभियान संयोजिका सुजाता चौधरी, शाखा सदस्या अनु जैन, मुस्कान भायती, राधिका तापड़िया, संगीता शर्मा, डिंपी पारीक, प्रियका राठी ने भाग लिया। ज्ञात हो कि प्रगति शाखा ने विगत दिनों में ३ नई अमृतधारा, स्वच्छ जल की मशीनें कई जगह लगवाई थी जो काफी सुर्खियों में रही थी। जनसेवा के कई कार्यक्रम शाखा स्तर पर हर महीने किए जाते है। इस महीने इस प्रकार के कई कार्यक्रम ओर किए जायेंगे जिसमे कई सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ेदान लगवाए जाएंगे व दुर्गा पूजा विसर्जन पर नदी नालों के आस पास की सफाई शामिल होगी। यह कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के अंतर्गत किया गया। इसे सफल बनाने हेतु संयोजिका सुजाता चौधरी ने कुछ दानदाता स्वरूप सदस्यों का विशेष धन्यवाद दिया। साथ ही उपस्थित सदस्या एवं सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया जिन्होंने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहयोग दिया व मनोबल बढ़ाया।