100 रुपए में ब्रांडेड जूते, 300 में 1 किलो काजू-बादाम, 1200 रुपए में स्टाइलिश लहंगा। अगर आपको भी अपनी सोशल वॉल पर इस तरह के विज्ञापन दिख रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। ये डील देश के बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा जैसे प्लेटफॉर्म की तुलना में बेहद सस्ती हैं। बाजार में 1 किलो काजू-बादाम की कीमत 1000-1200 रुपए के करीब है। ऐसे में ऑनलाइन मिलने वाली इस तरह की डील को फाइनल करने से बचें। दरअसल, फेसबुक और इंस्टाग्राम की वॉल पर इस तरह के विज्ञापन सबसे ज्यादा नजर आते हैं। ललचाने वाले इन विज्ञापनों पर मिलने वाली डील सही हो, इस बात की गारंटी नहीं है। इंस्टाग्राम पर इन विज्ञापनों से होने वाले फ्रॉड के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं। हम आज आपको इन विज्ञापनों की सच्चाई और इन डील से बचने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं। इसकी शुरुआत काजू-बादाम के ऐड से ही करते हैं। इस सवाल को ग्राहक अपने जेहन में रखे तब शायद वो इस तरह के प्रोडक्ट को खरीदने से बचना शुरू कर दे। कोई भी प्रोडक्ट अपनी असल कीमत से 80 से 90 फीसदी सस्ता नहीं मिल सकता। कुछ कंपनियां प्रोडक्ट को महंगा दिखाकर उस पर बड़ा डिस्काउंट देती हैं, लेकिन हर प्रोडक्ट में ऐसा नहीं किया जा सकता। खासकर फूड प्रोडक्ट में ऐसा करना मुमकिन नहीं है। जैसे- बाजार में एक किलो काजू और बादाम की कीमत करीब 1200 रुपए तक है। ऐसे में यदि कोई सेलर इन ड्राई फ्रूट्स को 300 या 400 रुपए किलो बेचता है, तब प्रोडक्ट की मलिटी पर सवाल उठता है। इंस्टाग्राम पर अब ऐसे कई सेलर मौजूद हैं, जो लगातार बेहद कम कीमत के साथ अपने प्रोडक्ट को यहां शेयर करते हैं। ये फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी सस्ते होते हैं।