लखीमपुर जिले के नारायणपुर में एक प्रमुख गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थान, एकरित ग्रुप ऑफ एजुकेशन की असाधारण पहलों से नारायणपुर निवासी चार व्यक्तियों को समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए आज "मदर टेरेसा अवार्ड" प्रदान किया गया। नारायणपुर के निकट पनबारी निवासी प्रख्यात लेखक, समाजसेवी योगेंद्र नाथ दत्ता तथा वृक्ष मित्र व प्रकृति प्रेमी की उपाधि से सुशोभित लीलाकांत हजारिका,द्रोपांग क्षेत्रीय विकलांगता केंद्र के अध्यक्ष धंती दास और सामाजिक कार्यकर्ता नज़ीर हुसैन को इक्रिट ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन द्वारा मदर टेरेसा अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है।कोविड के सभी नियमों और विनियमों को मान्यता देते हुए बुधवार को उपशास्त्रीय अकादमी में आयोजित एक सभा में सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा औपचारिक रूप से पुरस्कार प्रदान किया गया।पत्रकार जगत गोगोई ने बैठक का उद्घाटन किया जिसका दीप प्रज्ज्वलित नारायणपुर प्रेस क्लब के संपादक चंदन शैकिया ने किया। इस बैठक की संचालन कवि-पत्रकार मुक्ता अली ने की।बैठक में गहपुर के छयदुवार कालेज के अध्यक्ष अंजन कुमार ओजा,माधवदेव विश्वविद्यालय के प्रोफेसर क्षीरोद फुकन तथा अकादमिक रजिस्ट्रार क्षीरपाद दत्ता, असम राष्ट्रवादी युवा समिति के उपाध्यक्ष हेमचंद्र गोस्वामी तथा कई गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।वहीं, एकरित ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक मुकुंद मुरारी चेतीया ने बताया कि अब से हर साल 6 अक्टूबर को सभी चयनित व्यक्तियों को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
नारायणपुर के एकरित ग्रुप ऑफ एजुकेशन की असाधारण पहल
