पूर्वांचल प्रहरी निज संवाददाता
असम सरकार के वन विभाग ने विश्व प्रसिद्ध काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान हेतु किए गए विशेष सेवा के कारण बोकाखात जेडीएसजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना गुट को राज्यिक पुरस्कार के लिए चुना है । आगामी आठ अक्तूबर को गुवाहाटी स्थित शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित होने वाले 67वें वन्य प्राणी सप्ताह के समापन दिवस के दिन जेडीएसजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना गुट को यह विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों में काजीरंगा क्षेत्र के पानबाड़ी और अनेकों आपदाकालीन समय में गुट ने स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवा देते आए थे। राष्ट्रीय उद्यान में हुए वन्य प्राणियों की गणना और हाल ही में वन विभाग के द्वारा बोकाखात के सार्वजनिक खेल मैदान आयोजन किए गए गैंडे के सिंग जलाने के कार्यक्रम में इक्ट्ठा हुए जनसमागम को भी गुट के विद्यार्थियों ने सेवा प्रदान की थी। बाढ़ के समय काजीरंगा के एनीमेल कॉरिडोर में वाहनों की गति नियंत्रण कर वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु वनकर्मी परिवहन विभाग और पुलिस बल की भी इस गुट ने सहायता की था। इसके अलावा काजीरंगा के एनिमेल कॉरिडोर में वाहनों द्वारा फेंके गए अनेकों रद्दी आदि को साफ-सुथरा कर एक मिसाल कायम किया था। असम सरकार के वन विभाग द्वारा बोकाखात के जेडीएसजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना गुट को इस सम्मान हेतु चुने जाने पर कॉलेज के विद्यार्थियों के संग शिक्षक और कर्मचारियों में उत्साहल देखा जा रहा है।