क्रूज ड्रग पार्टी के सिलसिले में मंगलवार को अरेस्ट किए गए चार लोगों को एनसीबी ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने चारों आरोपियों अब्दुल कादिर शेख, श्रेयस नायर, मनीष दारया, अविन साहू को 11 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया। केस का दायरा बढ़ता देख दिल्ली, मध्यप्रदेश और गुजरात एनसीबी की टीमें भी इन्वेस्टिगेशन में मदद करने के लिए मुंबई पहुंच गई हैं। मंगलवार को गिरफ्तार हुए 4 लोगों समेत इस केस में अब तक 14 लोग अरेस्ट हो चुके हैं। इनमें आर्यन समेत 8 लोगों को क्रूज से गिरफ्तार किया गया था। वहीं, अरबाज मर्चेंट के दोस्त श्रेयस के अलावा अब्दुल कादिर, मनीष उदयराज और अविन दीनानाथ को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। आर्यन के ड्रग केस में फंसने के बाद शाहरुख खान को इंडस्ट्री का सपोर्ट मिल रहा है। एक्ट्रेस काजोल, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा ने शाहरुख से फोन पर बात की। इससे पहले, जिस दिन आर्यन गिरफ्तार हुए थे, उसी शाम सलमान खान शाहरुख से मिलने मन्नत पहुंचे थे। ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने एक पैडलर को भी गिरफ्तार किया। इस पर श्रेयस के साथ मिलकर रेव पार्टी के लिए ड्रग्स मुहैया करवाने का आरोप है। श्रेयस के पास काफी ड्रग्स बरामद होने की जानकारी मिली है। इन दोनों को आर्यन, अरबाज और मुनमुन समेत 8 आरोपियों के सामने बैठाकर पूछताछ किए जाने की संभावना है। इधर, एनसीबी ने क्रूज के 8 स्टाफ मेंबर्स को भी हिरासत में लिया है। इन पर पार्टी की जानकारी छिपाने का आरोप है। ड्रग पैडलर से पूछताछ में पता चला है कि ड्रग्स सप्लाई करने का ऑर्डर उसे ‘डार्क नेट’ पर मिला था और आरोपियों ने बिटकॉइन में पैसे का भुगतान किया था। ‘डार्क नेट’ इंटरनेट की वह काली दुनिया है, जहां आप हथियार से लेकर ड्रग्स तक आसानी से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इसमें ऑर्डर और डिलीवरी करने वाले को ट्रैक करना बहुत मुश्किल होता है। यही कारण है कि आर्यन को पकड़ने के 3 दिन बाद ये पैडलर एनसीबी के हाथ लगे हैं। आर्यन खान के अलावा एनसीबी ने इस मामले में अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमीजा, विक्रांत छोकर, इश्मीत सिंह, नुपुर सारिका, गोमित चोपड़ा और मोहक जसवाल को अरेस्ट किया है। इन दोनों के अलावा दो ड्रग पैडलर भी एनसीबी की गिरफ्त में हैं। हिरासत की अवधि बढ़ने के बाद समीर वानखेड़े ने कहा कि मशहूर होने का मतलब ये नहीं है कि आपको नियम तोड़ना का अधिकार मिल जाता है। बॉलीवुड को टारगेट करने के भी आरोप पर समीर वानखेड़े ने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जहां यह कहा गया कि हम बॉलीवुड को टारगेट कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल विचारों के बारे में बात नहीं करते हैं, अभी तथ्यों पर बात करते हैं और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं आंकड़े।