पूर्वांचल प्रहरी क्राइम रिपोर्टर
सरकारी तौर पर जीवनशैली सामान्य कर देने के बावजूद, कोरोना महामारी अभी तक संपूर्ण रूप से खत्म नहीं हुई है। वहीं इस बीच एक कोरोना संक्रमित मरीज का खुलेआम घूमना कितना खतरनाक हो सकता है। इसके बारे में सभी अवगत हैं। बावजूद गलतियां करने से लोग बाज नहीं आते हैं। इसी प्रकार का एक मामला गुवाहाटी में सामने आया है। शनिवार देर रात गुवाहाटी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जीएमसीएच) में भर्ती एक कोरोना मरीज आधी रात को भाग निकला। मिली जानकारी के अनुसार गत 30 सितंबर को होजाई जिले के अजीत बरुवा नामक एक अधेड़ व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित होने के कारण जीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था। चिकित्सा के बीच अजीत बोरा की बिगड़ती हालत को देख अजीत बोरा को कोविड वार्ड के 30 नंबर बेड के आईसीयू में भर्ती करवाया गया। परंतु रविवार तड़के करीब 3ः30 बजे कोरोना मरीज अजीत बोरा अपना मोबाइल फोन व चप्पल वार्ड में छोड़ अपने कपड़े व अन्य सामान आदि लेकर कोविड वार्ड से भाग निकला। भागने से पूर्व उन्होंने अपनी बेटी को मोबाइल से मैसेज कर बताया कि वह मानसिक तौर पर टूट चुके है और अपने दिल की शांति के लिए कहीं दूर जाने का मन बना चुके है। वहीं दूसरी ओर अस्पताल से फरार हो जाने के बाद अजीत बोरा के परिवार ने भांगागढ़ थाने में एक मामला दर्ज कराया। इस बीच रविवार शाम को होजाई रेलवे स्टेशन से अजीत बोरा को बरामद किया गया है। वहीं इस पूरे मामले को लेकर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्र उठ रहा है। कि कैसे कोविड वार्ड के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम को ठेंगा दिखाकर एक मरीज इतनी आसानी से भाग सकता है। वहीं गुवाहाटी से होजाई की यात्रा के दौरान अजीत बोरा के संपर्क में आए सभी लोगों की तलाश जारी है।