गुवाहाटी : इन दिनों महानगर के विभिन्न इलाकों में संदिग्धों का बसेरा बढ़ गया हैै,जो निहायत ही चिंता का विषय है। ऐसे संदिग्ध पलटन बाजार, उलुबाड़ी, गणेशगुड़ी और खानापाड़ा के साथ अन्य इलाकों में अकसर देखे जा सकते हैं। इसी कड़ी में गुवाहाटी शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले जीएस रोड स्थित भांगागढ़ फ्लाईओवर ब्रिज भी संदिग्ध व शरारती तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है। कुछ दिनों से रात हो या दिन भांगागढ़ फ्लाईओवर ब्रिज पर मच्छरदानी लगाकर दो संदिग्ध वहां अकसर दिख जाते हैं, वे दिन में तो अपना काम करते हैं, वहीं रात की गतिविधियां संदिग्ध हैं। इन दोनों की उम्र 25-32 वर्ष के बीच बताई जा रही है। इस मामले को लेकर राहगीरों ने कई प्रकार की आशंकाएं भी व्यक्त की हैं। राहगीरों का कहना है कि इस तरह के लोग अचानक हमला भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं ये संदिग्ध चोरी, छिनताई जैसी वारदात को अंजाम भी दे सकते हैं। ऐसे में यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। यहां बता दें कि यह फ्लाईओवर शहर के बीचोबीच स्थित है। यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल होने के कारण दिन रात लोगों का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में इस प्रकार से संदिग्ध लोगों का बसेरा कई सवाल खड़े कर रहा है। आखिरकार ये लोग कौन हैं? वे गुवाहाटी में क्या कर रहे हैं। वे यहां क्यों सोते हैं? ये कुछ ऐसे प्रश्न हैं, जो पुलिस उनसे पूछ सकती है या उन्हें संदिग्ध अवस्था में सोने के कारण वहां से हटा सकती है, परंतु लगता है कि इन संदिग्धों पर अब तक पुलिस प्रशासन की नजर नहीं पड़ी है और पड़ी भी है तो पुलिस उन्हें नजरअंदाज कर रही है। पुलिस प्रशासन की यह लापरवाही कतई ठीक नहीं है और यह गुवाहाटी की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है।