गोलाघाट अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, फरकाटिंग प्रतिबन्धी प्रतिष्ठान एवं फिजियो थेरेपी विभाग के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में जिला उपायुक्त मृगेश नारायण बरुवा द्वारा शारिरिक रूप से सक्षम छह लोगों में ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। जिला उपायुक्त मृगेश नारायण बरुवा ने फरकाटिंग प्रतिबन्धी प्रतिष्ठान में दिव्यांग बच्चों के इलाज व विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये जाने में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए फिजियोथेरेपी विभाग और अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सराहना। फरकाटिंग प्रतिबन्धी प्रतिष्ठान की प्रोजेक्ट चेयरमैन अनुरेखा बाकलीवाल ने प्रशासन से इस केंद्र को दिव्यांगों के लिए एक रेहेबलिटेशन सेंटर के रूप में विकसित किये जाने का अनुरोध किया ताकि भविष्य में दिव्यांग बच्चे व बुजुर्ग यहां रहकर फिजियोथेरेपी ट्रीटमेंट का लाभ ले सकें।