डिजिटल डेस्क : असम की कन्या चिन्मयी ठाकुरिया ने कर्नाटक के बैंगलोर में राजीव गांधी स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के 2024 की BAMS (MD) अंतिम परीक्षा में स्वस्थवृत्त की विशेषता में स्वर्ण पदक हासिल किया है। बैंगलोर के निम्हांस कन्वेंशन सेंटर में अनुस्थित एक समारोह में कर्नाटक के माननीय राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने चिन्मयी को स्वर्ण पदक और प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया है। 

चिन्मयी ने गुवाहाटी राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय से स्नातक और एसडीएम आयुर्वेदिक महाविद्यालय अस्पताल से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है और वे गुवाहाटी के भांगागढ़ श्रीमंतपुर निवासी श्री मदन ठाकुरिया और श्रीमती रत्ना बयान ठाकुरिया की पुत्री हैं।