मेषः प्रगति का मार्ग प्रशस्त, पारस्परिक संबंधों में प्रगाढ़ता, परिणाम के अनुरूप सफलता, प्रतियोगिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि, उपहार या सम्मान का लाभ।

वृषभः आर्थिक समस्या का समाधान, कुछेक कठिनाइयों का निवारण, स्वजनों-मित्रों के माध्यम से बकाए धन की वसूली, स्थान-परिवर्तन की दिशा में कार्यक्रम।

मिथुनः योजना साकार होने की ओर, इच्छाशक्ति का विकास, विपरीत परिस्थितियों पर विजय, पारिवारिक सम्बन्धों में तालमेल, सुख-सुविधा के जरूरी साधन सुलभ।

कर्कः भाग्योदय का मार्ग अवरुद्ध, सोचे हुए कार्य अधूरे, स्वयं की प्रतिभा कुंठित, शारीरिक मानसिक कष्ट, शत्रु हानि पहुँचाने की कोशिश में, वरिष्ठजनों की सलाह अमान्य।

सिंहः मनोभिलाषित योजनाओं का कार्यान्वयन, जीवन साथी से सामंजस्य, प्रियजनों से अपेक्षित सहयोग, किसी आयोजन में सम्मिलित होने का सुअवसर प्राप्त।

कन्याः भाग्योन्नति का मार्ग प्रशस्त, मंगल आयोजन सम्पन्न, सामाजिक कृत्यों से यश की प्राप्ति, बकाए धन की वसूली, आनन्द की अनुभूति, मान-सम्मान में वृद्धि।

तुलाः दिन बेहतर, सिद्धि का प्रयास सार्थक, महत्वपूर्ण उपलब्धि, वैवाहिक अड़चनें समाप्त, नवसम्पर्क का सुयोग, सोचे हुए कार्य पूर्णता की ओर, आवागमन में अनुकूलता।

वृश्चिकः समय निराशाजनक, परिस्थितियां भाग्य के प्रतिकूल, पठन-पाठन में अरुचि, सुख के साधन का अभाव, किसी से विश्वासघात की आशंका, वाहन से कष्ट।

धनुः मनोवांछित सफलता, व्यापारिक वातावरण मनोनुकूल, रचनात्मक क्रियाकलापों में अभिरुचि, धर्म-अध्यात्म के प्रति आस्था, प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता।

मकरः अधूरी या नवयोजना की शुरुआत, इच्छित पद की प्राप्ति, बौद्धिक क्षमता का विकास, व्यक्तिगत समस्याएं सुलझने की ओर, पठन-पाठन में रुचि, मनोरंजन में रुझान।

कुम्भः कार्यों में सफलता, स्वास्थ्य सुधार पर, प्रभावाशाली हस्तियों से सम्पर्क, कुछेक समस्याओं का समाधान, आय के नवीन स्रोत उपस्थित, मित्रों-परिजनों से सहयोग।

मीनः योजना की पूर्ति अड़चनें, विपरीत घटनाएं घटित, मानसिक बेचैनी, लाभ में कमी, दूसरों के गलतफहमी के शिकार, अपनी प्रतिभा का उपयोग करने से वंचित।

विमल जैन, वाराणसी

मो. : 09335414722