पूर्वांचल प्रहरी नगर संवाददाता
मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी समृद्धि शाखा ने अपना प्रथम रक्तदान शिविर मारवाड़ी हॉस्पिटल में आयोजित किया। महिला सशक्तिकरण को अभिव्यक्त करता रक्तदान शिविर जिसमें सिर्फ महिलाओं ने ही रक्तदान करते हुए 17 यूनिट रक्त संग्रह मारवाड़ी हास्पिटल के ब्लड बैंक में प्रदान कर दिया। जिसमें अधिकतर महिलाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया। मारवाड़ी हॉस्पिटल के डॉक्टर और टीम यूनिट ने इस कार्य की सराहना की और कहा कि शाखा द्वारा किए जाने वाला यह पहला कार्य बहुत ही सुंदर रूप से समायोजित हुआ। शाखा अध्यक्ष सुमिता बरडिया ने कहां की शाखा का उद्देश्य महिलाओं को और अधिक सशक्तिकरण के माध्यम से जनसेवा से जोड़ने का प्रत्यय करना उनका प्रमुख उद्देश्य है। रक्तदान कार्यक्रम संयोजिका रीना बरड़िया एवं शिखा शर्मा का अतुलनीय सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष लता झांवर, कोषाध्यक्ष एकता गाड़ोदिया, परिचिता पोद्दार, संगीता कोठारी, विनीता जैन, सोनिया छाबड़ा, सोनिया अग्रवाल, रुचि शाह, प्रीति शर्मा, प्रीति अग्रवाल, सोनू खेमका, डोली चौधरी प्रियंका जैन के सहयोग से गुवाहाटी समृद्धि शाखा का कार्यक्रम सफल रहा।