डिजिटल डेस्क : नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत जो देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़़ा एक मात्र एवं सबसे बड़ा स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह है । इसके छत्तीसगढ़ टीम द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2023 का आयोजन किया गया ।

असम राज्य से रुपम मेधी का इस अवार्ड के लिए चयन हुआ है, जो मराई बिजुलीबाड़ी हायर सेकेंडरी स्कूल जिला दरंग में पदस्थ है एवं विद्यार्थियों के विकास के लिए बहुत से उत्कृष्ठ कार्य कर रहे है। उनके पिता का नाम चंद्रधर मेधी है। अवार्ड सामाग्री इनको डाक द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य से स्पीड पोस्ट से माध्यम से प्रेषित की गई थी जो प्राप्त हो चुकी है । इस समूह के प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी है, जो शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नन्दौरकलाँ जिला सक्ती छत्तीसगढ़ में पदस्थ है । ये बच्चो से सर्वागींण विकास हेतु बेहतरीन एवं नवाचारी कार्यों के लिए पूरे देश में एक उत्कृष्ठ शिक्षक के रूप में जाने जाते है ।

इस कार्यक्रम का आयोजन 2023 में होना था पर कुछ राज्यों में विधान सभा चुनाव के चलते इसे आगे बढ़ा कर 2024 में आयोजित किया गया है। इसमें कई चरणों के बाद देश के सभी राज्यों के कुल 115 शिक्षकों का चयन अवार्ड के लिए हुआ है। सर्वप्रथम इसके लिए गुगल फार्म से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्राप्त किया गया। जिसमें पूरे देश से 700 से भी ज्यादा नॉमिनेशन प्राप्त हुए जिसको स्कूटनी एवं शॉर्टलिस्ट कर चयन समिति द्वारा संबंधित शिक्षकों का साक्षात्कार लिया गया एवं सबंधित से उनके कार्यो के प्रमाण में दस्तावेज मांगे गए । दस्तावेजों का उच्च चयन समिति एवं समूह टीम के प्रमाणीकरण के पश्चात चयन सूची जारी किया। जिसमें जमीनी स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक शामिल हैं और जिनको राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया।