बलदेव पांडेय

राज्य के निमाती घाट में हुए नाव हादसे को कुछ ही दिन हुए हैं। इसके बाद भी जल मार्ग से यात्रा करनेवाले यात्रियों ने सीख नहीं ली है। जल मार्ग से जहाजों के जरिए यात्रा करनेवाले यात्रीगण न तो इस घटना के बाद सजग हो रहे हैं न ही सबक ले रहे हैं। हर दिन अपनी जान को हथेली पर लिए बिना लाइफ जैकेट पहने गुवाहाटी व उत्तर गुवाहाटी के बीच ब्रह्मपुत्र नद पर जहाज से लोग यात्रा करते हैं। इसका जीता जागता नजारा आज नगर के गुवाहाटी से उत्तर गुवाहाटी जा रहे एक जहाज पर देखने को मिला। निमाती घाट में हुए भीषण हादसे के बाद राज्य सरकार ने सभी पानी जहाजों पर यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य कर दिया है परंतु इससे इंनलैड वाटर ट्रांसपोर्ट (आईडब्ल्यूटी) और यात्री दोनों बेपरवाह दिख रहे है। जिसके चलते हर दिन हजारों की संख्या में लोग बिना लाइफ जैकेट पहने जहाज पर यात्रा कर रहे हैं। मालूम हो कि राजधानी शहर गुवाहाटी में उत्तर गुवाहाटी से जहाज के जरिए हजारों लोग दैनिक रूप से आते हैं। जिसमें शिक्षण संस्थानों में पढ़ने-पढ़ाने, सरकारी व गैर सरकारी कर्मचारी,अधिकारियों के साथ व्यापार आदि करने के लिए आते हैं। वहीं आईडब्ल्यूटी की गफलती के कारण यात्रीगण बिना लाइफ जैकेट पहने ही यात्रा करते है। ऐसे में सोचनेवाली बात यह है कि अगर किसी तरह की दुर्घटना होती है तो क्या स्थिति होगी इसका किसी को अंदाजा नहीं है। यानी आशंकाओं के बीच फेरी सेवाएं जारी हैं।