पूर्वांचल प्रहरी स्टाफ रिपोर्टर गुवाहाटी : असम की वित्त मंत्री अजंता नेउग ने सोमवार को असम विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया। इस दौरान नेउग ने अपने बजटीय भाषण के दौरान स्पष्ट किया कि राज्य सरकार फैंसी बाजार से हॉलसेल मार्केट को अन्यत्र ले जाएगी। उल्लेखनीय है कि फैंसी बाजार के व्यापारियों ने पिछले महीने राज्य सरकार के इस फैसले का विरोध किया था और सरकार से आग्रह किया था कि होलसेल के मार्केट को कहीं अन्यत्र न ले जाया जाए,परंतु लगता है कि सरकार ने व्यापारियों के आग्रह पर विचार नहीं किया है। इसलिए इस निर्णय को सरकार के बजटीय भाषण में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि यदि होलसेल बाजार फैंसी बाजार से कही अन्यत्र जाता है तो इसका असर फैंसी बाजार के रौनक पर पड़ेगा। अब देखना है कि सरकार के इस निर्णय पर व्यापारी क्या कहते हैं।
फैंसी बाजार से थोक बाजार होगा स्थानांतरित
