बिरूबाड़ी स्थित आत्मनिर्भर संस्थान में करीब 60 दिव्यांगों के साथ केक काटकर लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी केयर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर क्लब सदस्यों ने मिठाई व खाने के पैकेट बांट कर आहार सेवा की। सनद् रहे कि इस संस्थान के लोग प्रधानमंत्री श्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान से प्रेरित होकर शरीर लाचारी के बावजूद अपना काम व कई अन्य कामों को अंजाम देकर एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। क्लब की सचिव ज्योतिका सोनी ने बताया कि इस मौके पर अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष जालान, शीतल जालान तथा सुमन सूद के अलावा संस्थान के व्यवस्थापक आदि मौजूद थे। इस कार्यक्रम को क्लब सदस्य व रीजन चेयरमैन रवि अग्रवाल के आर्थिक सहयोग से संपादित किया गया।