पूर्वांचल प्रहरी  डेक्स संवाददाता

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने कोविड स्थिति के कारण राज्य में अब भी बंद रहे सिनेमा हॉलों को फिर से खोलने के लिए सरकार पर दबाव न डालने की अपील की। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने घोषणा की है कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के बाद ही अक्टूबर में मूवी हॉल फिर से खोलने का निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि दीर्घदिनों से बंद रहे राज्य के सिनेमा हॉलों को फिर से खोलने की मांग करते हुए सिनेमा हॉलों के कर्मचारियों ने रविवार को विक्षोभ प्रदर्शन किया था। इस संदर्भ में गैलेरिया सिनेमाज के कर्मचारियों में से एक ने कहा कि  गुवाहाटी में हमारे तीन सिनेमा हॉल हैं और आज इन सिनेमा हॉल के सभी कर्मचारी सरकार से जवाब पाने के लिए यहां एकत्र हुए हैं कि जब सार्वजनिक वाहनों से लेकर जनता के लिए अन्य सभी क्षेत्रों को खोल दिया गया है। शॉपिंग मॉल और रेस्तरां आदि जैसी जगहों पर सिनेमा हॉल क्यों नहीं खोले गए। अनुराधा सनेप्लेक्स के एक अन्य कर्मचारी ने कहा कि  हम सिनेमाघर नहीं खोलने के लिए उचित तर्क चाहते हैं क्योंकि दुर्गा पूजा के लिए एसओपी जारी कर दी गई है, तो सिनेमा हॉल क्यों नहीं? दो साल हो गए हैं और हम चाहते हैं कि सरकार इस मुद्दे पर फैसला करे। सिनेमा हॉल के कर्मचारियों द्वारा धरना कार्यक्रम के बाद सोमवार को इस संदर्भ में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने सिनेमा हॉलों के मालिकों से कहा कि ज्यादा शोरगुल करने से कोई लाभ नहीं है। हम सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दे सकते हैं परंतु उसके बाद अगर कोविड संक्रमण बढ़ जाए तो फिर बंद करना पड़ेगा। इसलिए ऐसे खोलना होगा ताकि इन्हें फिर से बंद करना न पड़े। यह कोई जिद्द की बात नहीं है। निश्चित रूप से सिनेमा हॉलों का नुकसान हुआ है। परंतु खुलने के बाद कोविड संक्रमण बढ़ने पर फिर से बंद करना पड़े तो क्या लाभ होगा? इसलिए यही अच्छा है कि दर्द एक ही बार हो, बार-बार न हो। इसलिए हमने दसवीं कक्षा खुल दिया है, कॉलेज खोल दिया है, छात्रावास खोल दिया है। सिनेमा हॉल भी खोल देंगे। परंतु इसके लिए दबाव डालने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह राजनैतिक मुद्दा नहीं है। यह स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ मुद्दा है। दबाव के सामने झुकने पर मैं मुख्यमंत्री नहीं रह सकता। इसलिए मुझ पर दबाव मत डालिए। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कलाकारों की हालत बहुत खराब है। परंतु अगर कलाकार वैक्सीन लेने के लिए प्रचार कार्य चलाएंगे तो अधिक के अधिक लोग वैक्सीन लेने आएंगे। हमारी बात लोग कम सुनते हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मेरी बात भाजपा के कार्यकर्ता सुनेंगे। परंतु एआईयूडीएफ के कांग्रेस के लोग नहीं सुनेंगे। परंतु कलाकारों की बात सभी सुनेंगे।