प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम की दो दिवसीय यात्रा के दौरान राज्य के लोगों के लिए 11,600 करोड़ रुपए की विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्याय किया। इन परियोजनाओं के पूरा होने से असम सहित पूर्वोत्तर क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ेगी तथा विकास की गति को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने 5 फरवरी को ही कामाख्या दिव्यलोक परियोजना का शिलान्यास भी किया। अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन के बाद कामाख्या दिव्यलोक परियोजना नरेन्द्र मोदी सरकार की एक और उपलब्धि होगी। इसे अपने धर्म एवं संस्कृृति से लोगों को जोडऩे की पहल के रूप में देखा जा रहा है। इसका लाभ भाजपा को अगले लोकसभा चुनाव में मिलेगा। प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का पता इस बात से चलता है कि उनकी एक झलक पाने के लिए लोग घंटों तक इंतजार करते देखे गए। 4 फरवरी की शाम गुवाहाटी हवाई अड्डे से लेकर खानापाड़ा तक सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग खड़े थे।
खानापाड़ा मैदान भगवामय हो गया था। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पूर्वोत्तर के प्रति उनका हमेशा से प्रेम रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक विभिन्न आतंकी संगठनों के साथ दस समझौते हो चुके हैं जिसके तहत 7 हजार से ज्यादा युवक मुख्य धारा में लौट चुके हैं। अब राज्य में 23वें मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य भी पूरा होने वाला है। राज्य के 20 लाख लोगों को अरुणोदय योजना के तहत पक्के मकान दिए गए हैं। चारों तरफ विकास ही विकास नजर आ रहा है। खानापाड़ा की सभा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की असम में चुनाव अभियान का आगाज माना जा रहा है। लोकसभा चुनाव की घोषणा किसी वक्त हो सकती है। ऐसे में प्रधानमंत्री देश के विभिन्न भागों में चुनावी रैलियां कर जनता को सौगात दे रहे हैं। भाजपा के मिशन 400 को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर क्षेत्र का सहयोग बेहद जरूरी है। भाजपा ने पहले ही पूर्वोत्तर क्षेत्र में मिशन 20 का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री ने जनसभा से पहले भाजपा के राज्यिक कोर कमेटी के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति एवं सांगठनिक स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।
प्रधानमंत्री ने राज्य के नेताओं को आवश्यक निर्देश भी दिए। केंद्र ने विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से असम के विभिन्न क्षेत्र के लोगों को साधने का प्रयास किया है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हिमंत विश्वशर्मा एवं उनकी टीम को पीठ थपथपाकर अच्छे काम के लिए सराहना की है। उन्होंने कहा कि अयोध्या की तरह पूर्वोत्तर में भी पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा भाजपा के लिए काफी कारगर साबित होगी। उनकी यात्रा से भाजपा के कार्यकर्ताओं का भी काफी उत्साह बढ़ा है जो चुनाव के लिए काफी मददगार साबित होगा।