रोटरी क्लब ऑफ गुवाहाटी सिटी ने रविवार को 11 शिक्षकों को उनकी उत्कृृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया। इस उपलक्ष्य पर फाटाशील आमबाड़ी स्थित आमबाड़ी नवयुग प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक सम्मान सभा का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ असम के जातीय संगीत से हुआ। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक परमेश्वर डेका के स्वागत भाषण से शुरू हुआ। सभा का संचालन आमबाड़ी फाटाशील क्लस्टर के सीआरसीसी रामेश्वर शर्मा ने किया। इस मौके पर कामरूप महानगर जिला शिक्षक दिवस आयोजन समिति की ओर से पुरस्कृृत अध्यापिका हिमानी चौधरी का रोटरी क्लब ऑफ गुवाहाटी सिटी के अध्यक्ष विकास सराफ ने असमिया परंपरा के अनुसार फूलाम गामोछा और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। सभा में आमबाड़ी फाटाशील 1 और आमबाड़ी फाटाशील 2 क्लस्टर के शिक्षक-शिक्षिकाओं क्रमशः मिताली मजुमदार, श्रीमती राजू तालुकदार, शांतना दास, मनोज कुमार झा, मीनाक्षी भट्टाचार्जी, भट्टाचार्जी रामसियारी, द्विपेन चंद्र मुसाहारी, मोनीता मुसाहारी, भूपेन गोगोई और बसंती कलिता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष विकास सर्राफ के अलावा क्लब ट्रेनर अभिषेक जितानी, रुद्रजीत लश्कर, सुधा लश्कर, राजेश सिंह, पंकज कोठारी, ऋतुराज दास व डॉ. इस्तीयाज अहमद खान ने शिरकत की।