शिल्पाचार्य विश्वकर्मा की पूजा की तैयारियां आज लगभग पूरी हो गई हैं या अंतिम चरण में है। मूर्तिकारों ने मूर्तियों को अंतिम रूप देकर बिक्री के लिए बाजारों में उतार दिया है। विश्वकर्मा के भक्तों ने मूर्तियां खरीदनी शुरू कर दी है। विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों के मन में उत्साह भी दिखाई दे रहा है। लोग पूजा की सामग्री की खरीदारी में व्यस्त हो गए हैं । बड़े-बड़े उद्योगपतियों के कारखानों में उत्साह का वातावरण दिखाई दे रहा है। वहीं मझली और छोटी-छोटी मशीनरी दुकानों में भी विश्वकर्मा पूजा को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि भगवान विश्वकर्मा शिल्पाचार्य के रूप में माने जाते हैं। इनका कोई भी मंदिर कहीं भी दिखाई नहीं देता है। लेकिन पूर्वोत्तर का एकमात्र मंदिर गुवाहाटी के कालीपुर में स्थित है। इस मंदिर में भी पूजा की तैयारियां अंतिम चरण में है। पूजा के दिन यहां सैकड़ों की तादाद में गाड़ियां व दुपहिया वाहन पूजा करने के लिए आते हैं एवं बाबा विश्वकर्मा से आशीर्वाद लेकर वापस जाते हैं। लेकिन कोरोना के दिशा निर्देशों के चलते हर वर्ष की तरह गहमागहमी दिखाई नहीं देगी। लोगों को कोरोना के दिशा निर्देश मानने होंगे। फिर भी लोगों में उत्साह की कमी नहीं दिखाई दे रही है।