संकटग्रस्त म्यामां से पिछले कुछ दिनों में 1,800 से ज्यादा लोगों के मिजोरम में आने की सूचना है। इस बात की जानकारी राज्य के गृह मंत्री लालचामलियाना ने मंगलवार को दी। हालांकि, मंत्री ने स्पष्ट किया कि उन्हें अभी तक इस संबंध में दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए हैं। बता दें कि फरवरी में सैन्य तख्तापलट के बाद से लोग लगातार म्यामां से भाग रहे हैं। तख्तापलट के बाद म्यामां की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार निर्वासन में चली गई है। तख्तापलट के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के खिलाफ सैन्य सरकार लगातार बल प्रयोग कर रही है।