मारवाड़ी युवा मंच की गुवाहाटी शाखा के प्रतिनिधियों ने विगत कल सोमवार को केंद्रीय भारी उद्योग, केंद्रीय संस्कृति और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात कर उनका सम्मान किया। गौरतलब है कि पूर्वोत्तर राज्यों के पर्यटन और संस्कृति मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए गुवाहाटी आए हुए थे। इस अवसर पर शाखा की ओर से फूलाम गामोछा एवं जापी पहनाकर परंपरागत ढंग से उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान मंच के पदाधिकारियों ने उनसे राजस्थानी भाषा (मायड़ भाषा ) को संवैधानिक मान्यता के लिए मंच द्वारा की जा रही मांग के बारे में बताया। इसके साथ ही मंच द्वारा की जा रही सेवामूलक कार्यों की संक्षिप्त जानकारी दी। मेघवाल ने मंच सदस्यों को मंच कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव चांडक, गुवाहाटी शाखाध्यक्ष मोहित मालू, निवर्तमान शाखाध्यक्ष राहुल शर्मा, शाखा कोषाध्यक्ष अनुप शर्मा एवं संयुक्त मंत्री विनय कांकरिया शामिल थे। यह जानकारी शाखा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।