लायंस क्लब गुवाहाटी केयर के तत्वावधान में एक आहार सेवा का आयोजन गत दिन बिरुबाड़ी स्थित बी.बरुवा कैंसर अस्पताल परिसर में जरूरतमंदों के बीच किया गया। सनद रहे कि लायंस केयर प्रतिमाह यहां आहार सेवा का कार्यक्रम चला रहा है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में मरीजों व उनके परिजनों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है। आज भी बड़ी संख्या में लोगों को दोपहर का भोजन खिलाया गया, जिसमें अस्पताल के लोगों का सहयोग भी मिला। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, सचिव ज्योतिका सोनी, शीतल जालान, लक्ष्यता सोनी आदि उपस्थित थे। इस मानव सेवा के कार्य में आर्थिक सहयोग क्लब सदस्य व पूर्व जिलापाल राजकुमार मोर व अभिषेक सोनी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस केयर के सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा।