रविवार को जिले के बरपथार अंतर्गत शिमलूसापरि अंचल से पुलिस ने दो ड्रग्स पैडलरों को ड्रग्स समेत रंगे हाथों धर दबोचा। गोलाघाट और कार्बी आंगलंग जिले के सीमान्त स्थित बरपथार थाना क्षेत्र अंतर्गत शिमलूसापरि अंचल में रविवार की शाम एक गुप्त सूचना के आधार पर पुनः धनशिरी महकमा पुलिस अधिकारी त्रिनयन भुयाँ के नेतृत्व चलाये गये अभियान के दौरान 25.64 ग्राम संदिग्ध ड्रग्स समेत दो युवकों क्रमशः भीमा पानीका और नन्द मुड़ा को इस खेप की तस्करी के दौरान धर दबोचने में सफलता मिली।वहीं पकड़े गए इन दोनों आरोपियों के पास से बरामद दो प्लास्टिक के डिब्बे, एक कीपैड मोबाइल फोन,एक इन्फिनिक्स मोबाइल फोन तथा एक AS 09G 0650 नम्बर की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है। फिलहाल इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। बताते चलें कि 11 सितम्बर की शाम को धनशिरी महकमा पुलिस अधिकारी तथा बरपथार थाना प्रभारी द्वारा चलाई गई संयुक्त अभियान के दौरान तिनसुकिया जिले के माकुम से ड्रग्स की खेप लेने आये एक अन्य ड्रग्स पैडलर को भी इसी अंचल से रंगे हाथों पकड़ने में सफलता मिली थी।